Diabetes Mellitus मधुमेह उपचार
Diabetes Mellitus मधुमेह यह कार्बोहाइड्रेट metabolism चयापचय की एक दीर्घकालीन बीमारी है जिसके कारण, ब्लड में शुगर की मात्रा बढ़ जाती है ज्यादातर इसे इंसुलिन insulinकी कमी से आया हुआ माना जाता है जबकि हमेशा ऐसा नहीं होता. ( शरीर में इंसुलिन की कमी के कुछ कारण है T 8में obstruction यानी रुकावट हो तो ,या पक्रियास को ब्लड सप्लाई कम हो तो ,या गोल ब्लैडर में प्रॉब्लम हो तो भी ऐसा हो सकता है)(T8 यानी T 8 थोरेसिक का आठवां मंनका इसी से nerve जाती है, पैक्रीयासके लिए इसीलिए डायबिटीज के रोगियों को देते हैं) हमारे शरीर में पैक्रियास नामक ग्लैंड है जो कई केमिकल्स बनाता है जिनमें से एक है इंसुलिन. इंसुलिन एक हार्मोन है। यानी संदेश ले जाने वाला केमिकल जिसके काम इस प्रकार है खाने में जो मीठे पदार्थ है उसे कार्बोहाइड्रेट कहते हैं ये कार्बोहाइड्रेट्स पचकर ब्लड में मिल जाने से blood मैं ग्लूकोज अथार्थ शुगर की मात्रा बढ़ जाएगी लेकिन यह तभी होगा अगर ब्लड में इंसुलिन हो, नहीं तो नहीं इंसुलिन के कई कार्य है...