संदेश

चिकित्सा और स्वास्थ्य लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रिफाइंड तेल के नुकसान

चित्र
  रिफाइंड ऑयल के नुकसान हो सकता है की एक बार आप नाली का कचरा भी खा जाओ तो शरीर का इम्यूनिटी सिस्टम उससे मुकाबला कर ले ,,परंतु रिफाइंड तेल के आगे आपकी प्रतिरोधक क्षमता भी जबाब देने लगेगी,,, हमेशा सदा के लिए रिफाइंड तेल का बहिष्कार करे और स्वस्थ रहे,,,,  बहुत ज्यादा गम्भीर विषय है यह रिफाइंड तेल के बारे में लोगों के बीच आम राय ये है कि इससे कम नुकसान होता है. जबकि ऐसा नहीं है क्योंकि जैसा विज्ञापनों में दिखाया जाता है वो सिक्के का सिर्फ एक पहलू है. सिक्के का दूसरा पहलू जो कि स्याह है, कोई नहीं दिखाता है. रिफाइंड तेल पिछले 20 -25 वर्षों से हमारे देश में आया है. आज ये कई विदेशी कंपनियों के लिए कमाने का एक अच्छा स्त्रोत है. अपने फायदे के लिए इन लोगों ने टेलीविजन विज्ञापनों और कई अन्य तरीकों से इसका खूब प्रचार किया. लेकिन जब इसपर भी बात बनती नहीं दिखी तो इन्होंने डॉक्टरों के माध्यम से इसके तथाकथित फायदे गिनवाने शुरू कर दिए. तब डॉक्टरों ने अपने प्रेस्क्रिप्शन में रिफाइन तेल लिखना शुरू कर दिया कि तेल, सफोला का खाना या सनफ्लावर का खाना. जबकि उन्हें ये कहना चाहिए कि घानी से निकला हुआ शु...

vitamin B12 की कमी से होने वाली बीमारियों में न्यूरोथैरेपी उपचार

चित्र
                                           3Gal,7 Liv, 8 Lt Parkho Vitamin B12  की कमी से होने वाली बीमारियों में पहचान चेहरे पर या हाथों पर कालापन  पैरों में सुइयां सी चुभना  हाथ की अंगुलियों के पीछे के गाठो पर एवं पैरों के अंगुलियों के ऊपरी भाग पर कालापन  वज्रासन में पलाटी लगाकर बैठने से या संडास में थोड़ी देर बैठने से पैर सुन हो जाना  कुछ देर तक लगातार एक ही जगह पर बैठने से या सोने के बाद उठने पर शरीर के कुछ भाग का सुन्न हो जाना बीमारियां  रक्त की कमी जिसे परनीशियस एनीमिया कहते हैं  कई सालों से जिसे B12 की कमी हो तो उससे स्पाइनल कॉर्ड के nerve fibres  में डी माईलिनेशन होता है यानी नर्व की बाहरी कवच का टूट जाना  विटामिन बी 12 की कमी से पैरालाइसिस होने का एक कारण हो सकता है,  यूडीएफ ठीक करने के बाद ट्रीटमेंट देना है चेहरे पर काले पन को pigmentation कहते हैं  यह अधिक मात्रा में विटामिन B12 की कमी से एवं कम मात्रा...

Chronic Constipation,कब्ज का उपचार

चित्र
                                                              Chronic Constipation सख्त या पुरानी कब्जी बीमारी की जानकारी कब्जी एक बीमारी नहीं,  सिर्फ एक लक्षण है।  लेकिन यह कई रोगों की माता है । अक्सर यही पहला लक्षण है , जो यह बताता है कि शरीर में कोई गड़बड़ी है I अगर इसे दवाई से ठीक करने की कोशिश करें तो यह दब जाता है और बाद में यही बड़ी बीमारियों का कारण बन जाता है।  यह किसी भी उम्र में किसी भी अन्य बीमारी के साथ हो सकता है। कब्जी उसे कहते हैं जब निम्नलिखित कोई भी तकलीफ हो- बहुत तकलीफ के साथ और बहुत ही कड़क लैट्रिन आना।  ठीक खाना खाने पर भी रोज का रोज पेट साफ ना हो या रोज दो तीन  बार जाने पर भी पेट पूरा साफ नहीं होता। कुछ दिन बहुत कड़क मोशन हो और बीच-बीच में एकाघ दिन लूज मोशन या दस्त हो। हालांकि पेट को साफ रखने का मुख्य दायित्व तो डिसेंडिंग कोलन एवं रेक्टम यानी मलाशय का ही है। लेकिन उसके कार्य क...