संदेश

Anorexia लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रिफाइंड तेल के नुकसान

चित्र
  रिफाइंड ऑयल के नुकसान हो सकता है की एक बार आप नाली का कचरा भी खा जाओ तो शरीर का इम्यूनिटी सिस्टम उससे मुकाबला कर ले ,,परंतु रिफाइंड तेल के आगे आपकी प्रतिरोधक क्षमता भी जबाब देने लगेगी,,, हमेशा सदा के लिए रिफाइंड तेल का बहिष्कार करे और स्वस्थ रहे,,,,  बहुत ज्यादा गम्भीर विषय है यह रिफाइंड तेल के बारे में लोगों के बीच आम राय ये है कि इससे कम नुकसान होता है. जबकि ऐसा नहीं है क्योंकि जैसा विज्ञापनों में दिखाया जाता है वो सिक्के का सिर्फ एक पहलू है. सिक्के का दूसरा पहलू जो कि स्याह है, कोई नहीं दिखाता है. रिफाइंड तेल पिछले 20 -25 वर्षों से हमारे देश में आया है. आज ये कई विदेशी कंपनियों के लिए कमाने का एक अच्छा स्त्रोत है. अपने फायदे के लिए इन लोगों ने टेलीविजन विज्ञापनों और कई अन्य तरीकों से इसका खूब प्रचार किया. लेकिन जब इसपर भी बात बनती नहीं दिखी तो इन्होंने डॉक्टरों के माध्यम से इसके तथाकथित फायदे गिनवाने शुरू कर दिए. तब डॉक्टरों ने अपने प्रेस्क्रिप्शन में रिफाइन तेल लिखना शुरू कर दिया कि तेल, सफोला का खाना या सनफ्लावर का खाना. जबकि उन्हें ये कहना चाहिए कि घानी से निकला हुआ शु...

Anorexia भुख ना लगना उपचार

चित्र
Anorexia                             भूख न लगना   यह बीमारी ज्यादा  तौर पर ज्यादा शराब पीने वालों को या जो drugs जेसी दवाइयों के आदि है - उन्हें आती है। इस में भूख न लगना , उदासी का रहना , शरीर का टूटना , बुखार का कभी कभी आना , पेट का खराब होना इत्यादि होता है । ये अधिक तर दवाइयों  के साईड इफैक्ट्स से आती है । नींद ठीक से आए , तभी भूख ठीक से लगेगी । सो हम सेरोटोनिन को विभिन्न जगहों से उकसाता है जो नींद लायेगी। 1st. Day.  1  ITF - ( दवाइयों के दुष्प्रभाव को खतम करने के लिए )  N A N - (पेट सेट कर ने के लिए)    2nd. Day.(8) Medulla (6) Gas'I' (6) ADR   (20) ( back of knees)   (8) Medulla      ब्रेन के सेरोटोनिन के लिये  (6) Gas I          आतडियो के नर्वस सिस्टम द्वारा सेरोटोनिन बनाने के लिये  (6) Adr            कॉर्टीसॉल के लिये (20) (back of knees)। इससे नींद अच्छी आती है  (6) Adr ...