संदेश

Neurotherapy लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Anorexia भुख ना लगना उपचार

चित्र
Anorexia                             भूख न लगना   यह बीमारी ज्यादा  तौर पर ज्यादा शराब पीने वालों को या जो drugs जेसी दवाइयों के आदि है - उन्हें आती है। इस में भूख न लगना , उदासी का रहना , शरीर का टूटना , बुखार का कभी कभी आना , पेट का खराब होना इत्यादि होता है । ये अधिक तर दवाइयों  के साईड इफैक्ट्स से आती है । नींद ठीक से आए , तभी भूख ठीक से लगेगी । सो हम सेरोटोनिन को विभिन्न जगहों से उकसाता है जो नींद लायेगी। 1st. Day.  1  ITF - ( दवाइयों के दुष्प्रभाव को खतम करने के लिए )  N A N - (पेट सेट कर ने के लिए)    2nd. Day.(8) Medulla (6) Gas'I' (6) ADR   (20) ( back of knees)   (8) Medulla      ब्रेन के सेरोटोनिन के लिये  (6) Gas I          आतडियो के नर्वस सिस्टम द्वारा सेरोटोनिन बनाने के लिये  (6) Adr            कॉर्टीसॉल के लिये (20) (back of knees)। इससे नींद अच्छी आती है  (6) Adr           इसलिए दिया है क्योंकि ऐड्रिनल ग्लैंड के कॉर्टीसॉल की कमी से भी व्यक्ति को डिप्रेशन , उदासी या भूख न लगना इत्यादि हो जाता है ।         अगर पेशंट के हाथ काप रहे हो या हाथों या पांवों का ठंडा रहन

स्कर्वी ,(Scurvy)मसूड़ों की बीमारी का इलाज

चित्र
                                                              Scurvy ( Disease of Gums) स्कर्वी नामक मसूड़ों की बीमारी यह बीमारी विटामिन C की  डैफीशियन्सी (deficiency ) से आती है जिससे रोगी के दांतों या gums यानि तो  मसूड़ों से रक्त  बहने लगता है और वे gums सूज भी जाते हैं यह विटामिन आंवला, नींबू, संतरा ,पेरू इत्यादि में पाया जाता है । विटामिन की बीमारी है इसलिए हमें  पे ट तथा पाचन संस्थान को ही ठीक करना है ताकि भोजन से इसका अवशोषण ठीक प्रकार से हो Treatment (1) UDF (II) NAN / FAN                Neurotherapist Mukesh Sharma                              94143-34143

AMOEBIC, DYSENTERY,COLLTIS, DIARRHEA,CROHN,S DISEASE,IBS,ETC TREATMENT

चित्र
                                                             Amoebic,Dysentery,Colitis,Diarrhea, Crohn's Disease, IBS, Etc ऐमीबिक,डिसेंन्टरी ,कोलाइटिस ,डायरिया,  क्रोन्स , डिजीज, IBS इत्यादि  बड़ी ऑत में जब कोई इंफेक्शन आ जाता है तो वह इंफेक्शन समाप्त हो जाए इसके लिए छोटी ऑत 10 12 लीटर पानी बनाती है ताकि अनचाहा वस्तु  flush out  यानी बाहर फेंक दिया जाये  पर बड़ी ऑत इतना जल्दी पानी सोख नहीं सकती। और उस इंफेक्शन को ज्यादा टट्टीयो से निकाला जाता है । अलग-अलग नाम होने पर भी इन सभी बीमारियों में मुख्य लक्षण है रोगी को लूज मोशन  (Loose motions) यानी दस्त के साथ नाभि के आस पास कुछ जगहों में  तीव्र दर्द होता है।  कभी दस्त  के साथ म्यूकस (mucus)  यानि ऑव निकलता है, तो कभी रक्त भी पड़ सकता है।  कुछ लोगों को बारी-बारी से दस्त और कब्जी होती है I पुरानी बीमारी हो तो कुछ लोगों को बड़ी आंत में अल्सर (घाव) हो जाता है ,जो कि गैस्ट्रो एंन्डस्कोपी (gastro-endoscopy) नामक टेस्ट से पता चलता है कुछ रोगियों को बड़ी आंतरी में DYS यानि डिसेंटरी के प्वाइंट मे तीव्र  दर्द होता है तो कुछ लोगों को const,तथा Dy

Amoebic, Dysentery, Colitis,Diarrhea,crohn"s Disease IBS etc,

चित्र
                                                             Amoebic,Dysentery,Colitis,Diarrhea, Crohn's Disease, IBS, Etc ऐमीबिक,डिसेंन्टरी ,कोलाइटिस ,डायरिया,  क्रोन्स , डिजीज, IBS इत्यादि  बड़ी ऑत में जब कोई इंफेक्शन आ जाता है तो वह इंफेक्शन समाप्त हो जाए इसके लिए छोटी ऑत 10 12 लीटर पानी बनाती है ताकि अनचाहा वस्तु  flush out  यानी बाहर फेंक दिया जाये  पर बड़ी ऑत इतना जल्दी पानी सोख नहीं सकती। और उस इंफेक्शन को ज्यादा टट्टीयो से निकाला जाता है । अलग-अलग नाम होने पर भी इन सभी बीमारियों में मुख्य लक्षण है रोगी को लूज मोशन  (Loose motions) यानी दस्त के साथ नाभि के आस पास कुछ जगहों में  तीव्र दर्द होता है।  कभी दस्त  के साथ म्यूकस (mucus)  यानि ऑव निकलता है, तो कभी रक्त भी पड़ सकता है।  कुछ लोगों को बारी-बारी से दस्त और कब्जी होती है I पुरानी बीमारी हो तो कुछ लोगों को बड़ी आंत में अल्सर (घाव) हो जाता है ,जो कि गैस्ट्रो एंन्डस्कोपी (gastro-endoscopy) नामक टेस्ट से पता चलता है कुछ रोगियों को बड़ी आंतरी में DYS यानि डिसेंटरी के प्वाइंट मे तीव्र  दर्द होता है तो कुछ लोगों को const,तथा Dy

Chronic Constipation,कब्ज का उपचार

चित्र
                                                              Chronic Constipation सख्त या पुरानी कब्जी बीमारी की जानकारी कब्जी एक बीमारी नहीं,  सिर्फ एक लक्षण है।  लेकिन यह कई रोगों की माता है । अक्सर यही पहला लक्षण है , जो यह बताता है कि शरीर में कोई गड़बड़ी है I अगर इसे दवाई से ठीक करने की कोशिश करें तो यह दब जाता है और बाद में यही बड़ी बीमारियों का कारण बन जाता है।  यह किसी भी उम्र में किसी भी अन्य बीमारी के साथ हो सकता है। कब्जी उसे कहते हैं जब निम्नलिखित कोई भी तकलीफ हो- बहुत तकलीफ के साथ और बहुत ही कड़क लैट्रिन आना।  ठीक खाना खाने पर भी रोज का रोज पेट साफ ना हो या रोज दो तीन  बार जाने पर भी पेट पूरा साफ नहीं होता। कुछ दिन बहुत कड़क मोशन हो और बीच-बीच में एकाघ दिन लूज मोशन या दस्त हो। हालांकि पेट को साफ रखने का मुख्य दायित्व तो डिसेंडिंग कोलन एवं रेक्टम यानी मलाशय का ही है। लेकिन उसके कार्य करने के लिए दो चीजों की जरूरत है - पहला यह कि मरीज सही तरीके से पर्याप्त मात्रा में पानी पीता रहे। दूसरा यह कि पाचन तंत्र के सभी भागों मुख्य रूप से छोटी एवं बड़ी आंत -का सही कार्य

12वीं पास विद्यार्थियों के लिए सुनहरा मौका

चित्र
चिकित्सा जगत में कैरियर बनाने का एक शानदार अवसर