Belching डकार उपचार

 

Belching  डकार  Gastritis गैस्ट्राइटिस  



मुंह के रास्ते से गैस का ज्यादा निकलने को Belching  यानी डकार कहते हैं ।

यह एक बीमारी नहीं है सिर्फ एक लक्षण है जो यह सूचित करता है कि पेट में हाइड्रोक्लोरिक एसिड ठीक से नहीं बन रहा है । ऐसे व्यक्तियों को तब तक भारी खाना नहीं खाना चाहिए जब तक पाचन संस्थान पूरे से ठीक ना हो ।

हल्का खाना खायें । एवं खाने के साथ पानी नहीं पीना आधे घंटे बाद पानी पीना चाहिये ।


First Tretment CNNS Gas Gas all 3 side


  एक 1 मिनट के अंतर में दोहराना जब तक गैस के पॉइंट में दर्द खत्म ना हो


2nd Treatment NAN/FAN


 कई लोग बहुत दिनों तक अपचन का उपचार नैसर्गिक रूप से नहीं करते हैं |

जब  बहुत परेशानी होती है तो लक्षण के अनुरूप कोई ना कोई दवाई ले लेते हैं ।

ऐसा करने से कुछ दिनों तक तो लगता है कि आराम मिल गया ।लेकिन दोबारा परेशानी आती है 


तो और स्ट्रांग ( strong ) दवाई लेनी पड़ती है ।

कुछ महीनों के बाद दवाई असर करना बंद कर देती है और उस समय डॉक्टर gastro -endoscopy गैस्ट्रो एंडोस्कोपी नामक टेस्ट करने के लियें  कहते हैं जिससे पता चलता है कि पेट की म्यूकस मेंब्रेन में इन्फ्ल्मेशन हो चुकी है ।

जिसे गैस्ट्राइटिस (gastritis)  कहते हैं 


और इसके बाद धीरे-धीरे व्यक्ति बड़ी बीमारियों का शिकार बन जाता है 


इन सब से बचने के लियें  सहज उपाय यह है कि जब पहले पहल पेट की परेशानी हो तो तुरंत ही न्यूरो थेरेपी उपचार केंद्र से बीना दवा उपचार करा लें ।

साथ ही खानपान को नींद की पद्धति बदल  ले . I नियमित समय पर भोजन करना और जल्दी सो कर जल्दी उठना -यह स्वास्थ्य को ठीक रखने का सहज उपाय है - जिसे आजकल बहुत ही कम लोग अनुशासन में लाते हैं


Gastritis  गैस्ट्राइटिस इन्फ्लमेशन की बीमारी है जो सबसे पहले 


ITF यानि inflammation tretment formula दें।


  बाद में pain point  के अनुसार पाचन संस्थान को ठीक करने का उपचार दें



          Neurotherapist Mukesh sharma

                           9414334143

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उपचार से रोजगार,

दुनियां की सबसे कम फीस में सीखे

उपचार से रोजगार